बैंगन आलू की सब्जी

(15)
  • 10.4k
  • 2.6k

बैंगन आलू की सब्जीवैसे तो शेखर एक नेक दिल इंसान है और अच्छे पति है जो अपनी पत्नी रिया का बड़ा ख्याल रखते है. बस उनकी दो आदतों से रिया बड़ी परेशान रहती है. एक तो वो थोड़ा कंजूस है और भुलक्कड़ एक नंबर के है. दफ्तर से आने के बाद शाम को रिया और शेखर साथ बैठे साथ में चाय का मजा ले रहे थे तभी रिया ने पूछा रात खाने में क्या बना लूं. शेखर ने कहा बैंगन आलू की सब्जी बना लो. “अरे कल ही तो बैंगन आलू की सब्जी बनाई थी भुलक्कड़ जी , इतनी जल्दी