बात एक रात की - 28

(18)
  • 12.9k
  • 4
  • 5.1k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 28 ) एनकाउंटर स्पेशियालिस्ट पाटणकर पर जो मिसकॉल आये थे वे थियेटर एक्ट्रेस चांदनी शर्मा के थे| पाटणकर ने जॉइंट कमिशनर की ऑफिस से बाहर निकलकर चांदनी को कॉल लगाया तब चांदनी ने उसे सीधी धमकी दे डाली: ‘पुलिस मेरे पीछे पड गई है| इनामदार ने मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दी है| मैंने तुम्हारे भरोसे जोखिम उठाया था| अब मुझे इसमें से बाहर निकालो, नहीं तो मैं कह दूँगी कि ये सब करने के लिए मुझे पाटणकर ने कहा था| मुझे मोहरा बनाकर वह दिलनवाझ से 250