KIDNAPPER ?

(22)
  • 13.7k
  • 2
  • 5.7k

रात के आठ बज रहे है। दिल्ली में बहुत बहुत ऊँची ऊँची बिल्डिंग है इन्ही बिल्डिंगो में से एक बिल्डिंग में के सोल्वे मंज़िला पर एक परिवार जिसमे एक लगभग 40 साल का व्यक्ति और 36 साल की महिला साथ में एक उनका बेटा जो शायद 17 साल का है। बाप बेटा दोनों डाइनिंग टेबल पर खाने के इंतज़ार में बैठे है और वो महिला किचन में खाना लगा रही है। राहुल-'' मम्मी जल्दी से खाना लाओ ना भूख लगी है बहुत '' सोनल-'' हा बस अभी लाई दो मिनट रुको '' तभी राहुल के पापा भी बोल पड़े ''