पाखी

  • 8.5k
  • 2.3k

पाखी अन्नदा पाटनी खुले मैदान में एक बडे़ समारोह का आयोजन था । चारों तरफ़ हरे भरे पेड़, मनमोहक महक लिए ठंडी बयार के झोंके और पास में बहती हुई छोटी सी साफ़ सुथरी नदी । भला इस से सुंदर स्थल क्या हो सकता था ऐसे आयोजन के लिए जिसका प्रयोजन ही था अपना प्रचार ताकि स्पर्धा के इस युग में लोगों, विशेषकर प्रभावशाली तबके के लोगों का ध्यान खींच कर अपनी छवि बना ली जाय । यह समारोह एक नई एन जी ओ संस्था का प्रथम प्रयास था । अत: अतिथियों की सूची में मानव संसाधन मंत्री, उच्च पदों