अभागी

(13)
  • 6.3k
  • 1.6k

अभागी"देखो सर!हमारी बात हो गई थी।आपने मुझसे प्यार नहीं करना है!"इतनी सी बात कहते हुए वह परेशान सी हो गई थी।वह जानती थी कि चावला सर ने उसके लिए बहुत किया है।इतना किया है कि कोई अपने वाला न करे।इसके बदले में भावना के वशीभूत होकर वे उससे प्यार का इज़हार कर बैठे थे।चावला सर और उसमें पंद्रह साल उम्र का अंतर था।ऊपर से वे शादीशुदा थे।खुद अपने मुँह से कह चुके थे कि उन्हें अपनी पत्नी से कोई शिकायत नहीं है।फुसफुसाते हुए इतना भी बता दिया कि उनकी सेक्स लाइफ बहुत मस्त चल रही है।फिर भी उन्होंने उससे प्यार