बात एक रात की - 24

(40)
  • 11.5k
  • 6
  • 4.8k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 24 ) अमन कपूर ने दिलनवाझ को समझाने का प्रयास किया तो दिलनवाझ उस पर भड़क गया उसने गुस्से से कहा, ‘साले तु तो ‘गे’ है, तुजे इस बीच में कहाँ से दिलचस्पी पैदा हो गई? तुजे तो तपन त्रिपाठी में दिलचस्पी है साले को एक्टिंग का ‘ए’ नहीं आता लेकिन तेरे साथ सो-सो कर हीरो बन गया दिलनवाझ की आवाज लड़खड़ा रही थी ‘दिलनवाझ....’ अमन चीख उठा उसी वक्त अमन का ‘गे’ पार्टनर तपन त्रिपाठी दिलनवाझ के पास पहुंचा वह एकदम स्त्रैण था, लेकिन दिलनवाझ के शब्दों