कॉफ़ी विद कोरोना

  • 6.6k
  • 1.7k

मेरे प्यारे-प्यारे पाठकों! आपका स्वागत है! मैं हूँ आपका अपना मुरारी लाल। क्या!ऽऽऽ आप मुझे नहीं जानते। कोई बात नहीं। १३५ करोड़ लोगों में सब सबको जानें यह जरूरी तो नहीं।पर मैं आपकी जानकारी के लिए बतादूँ , मैं एक अप्रकाशित महान पत्रकार हूँ। और सुप्रसिद्ध कोरोना जी ने मुझे इस धरती पर अपना पहला इंटरव्यू देने के लिए चुना है। आप सोच रहे होंगे कि मैं महान पत्रकार हूँ तो आज तक आपने मेरा नाम क्यों नहीं सुना। आप भूल कर रहें है।जब मैं प्रकाशित ही नहीं हुआ तो आप मेरा नाम कैसे सुन सकते थे। मैं प्रकाशित ही