बात एक रात की - 22

(32)
  • 11.9k
  • 4
  • 5.1k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 22 ) ‘महेरा, मीट प्रिया प्रधान| प्रिया तुम तो आकाश महेरा के बारे में जानती ही होगी| सक्सेसफुल प्रोड्युसर|‘ प्रिया और आकाश महेरा का एक दूसरे से परिचय कराते हुए दिलनवाझ कह रहा था| ‘हाय|‘ महेरा ने कहा| ‘हाय|‘ प्रिया ने मुस्कुराते हुए कहा| ‘महेरा तुम्हारी नई फिल्म के लिए प्रिया को साइन कर ले|‘ दिलनवाझ ने कहा| दिलनवाझ आकाश महेरा को प्रिया की सिफारिश कर रहा था तभी आकाश महेरा का छोटा भाई आनंद जो नया-नया डिरेक्टर बना था वह वहाँ आया| उसे देखकर दिलनवाझ मुस्कुराया| उसने