पानी पी लूंगा (रोज़ा)

  • 9.2k
  • 1
  • 1.8k

में टैब १० साल का था २००५ में ओर रमज़ान महीना आ रहा था. तो सब लोग तैयारी कर रहे थे ओर में भी साथ में सबके खुशी से तैयारी में लगा था मेने कभी रोजा रखा तो नही था पर सब तैयारी करे तो में भी साथ में लग जाता सब खरीदी करने जाए कुछ खाने का समान लेने जाते तो में भी साथ में जाता ओर बस खरीदी करके घर वापस आ रहे थे तो मम्मी ने पूछा क्या तुम भी रोज़ा रखोगे इस बार मेने कुछ सोच नही था के क्या होता है कुछ नही