कर्म पथ पर - 25

  • 5.8k
  • 1
  • 2.2k

कर्म पथ पर Chapter 25शिव प्रसाद गुस्से में उबलते हुए हवेली पहुँचे‌। पर उन्हें गेट के भीतर ही नहीं घुसने दिया गया‌ दरबान ने कहा कि उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। शिव प्रसाद का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने जबरन भीतर जाने की कोशिश की। इस पर दरबान ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया।अपमान की आग में जलते हुए शिव प्रसाद पुलिस थाने पहुँचे। उन्होंने थानेदार बृजलाल क खत्री को हैमिल्टन द्वारा अपनी बेटी पर किए