बात एक रात की - 20

(32)
  • 11.8k
  • 2
  • 4.6k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 20 ) ‘कोंग्रेट्स्।‘ कुछ महीनों के बाद अमन दिलनवाझ से कह रहा था। लोकसभा चुनाव का परिणाम आना शुरु हो गया था और नोर्थ- सेन्ट्रल बम्बई सीट पर दिलनवाझ उसके प्रतिस्पर्धी को 2 लाख 91 हजार मत से हराकर चुनाव जीता था। दिलनवाझ का मोबाइल फोन लगातार बज रहा था। सभी उसे अभिनंदन देने के लिए कॉल कर रहे थे। ‘थेंक्यु,अमन।‘ ‘अब तुम पर सबकी नजर रहेगी। तुम्हें बहुत केरफुल रहना पड़ेगा। अब तुम सिर्फ सुपरस्टार नहीं, रुलिंग पार्टी के एम.पी. भी हो।‘ अमन ने मुस्कुराते हुए सलाह