लोगो का तो काम हैं बोलना

  • 10.8k
  • 1.6k

लोगो का काम हैं बोलना हमारा काम हैं चलना लोगो का क्या आज आप पर बोले कल दूसरे पर ये तो दस्तूर हैं ज़माने का इस बात पर दिल दुखाया मत करो मैं तेरा आज हूँ और तेरा ही रहूँगा कभी मेरे निगाहो से तो देख अपने आप को एक खूबसूरत सी तस्वीर मिलेगी मेरे दिल, मेरे नज़रो मैं क्या हो तूम मेरे लिए कभी बैठ कर भी तुझसे बयान ना कर पाऊंगा लोगो का तो काम हैं कहना वो तो कहेँगे पर मेरी जान तूम क्या हो वो किसी को एहसास नहीं साबित करोगे खुद को आज के दौर मैं तो गलत तूम कहलाओगे मुझे पता है तूम क्या हो, तूम क्या हो . अपनी मंजिल को