बात एक रात की - 18

(32)
  • 12.7k
  • 7
  • 5.4k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 18 ) मयूरी के सुसाइड से उसकी फ्लेट पार्टनर को सदमा लगा था। मयूरी को दिलनवाझ खान की फिल्म में हिरोइन के तौर पर ब्रेक मिल गया तब उसके मन में मयूरी के प्रति ईर्ष्या जाग उठी थी और मयूरी के साथ बात करते वक्त उसके शब्दों में ईर्ष्या दिखाइ पड़ती थी लेकिन थोड़े दिन पहले मयूरी ने उसे कहा कि अमन कपूर ने उसे कह दिया है कि हमने ये फिल्म बनाने का विचार छोड़ दिया है और तुम्हें साइनिंग अमाउंट वापस देनी पड़ेगी तब उसे मयूरी