बात एक रात की - 17

(28)
  • 12k
  • 6
  • 5.7k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 17 ) दिलनवाझ चांदनी के संग करीबी पलों का मजा ले रहा था तभी उसके मोबाइल फोन की रिंग बजी। दिलनवाझ का ये नम्बर बहुत कम लोगों के पास था। दिलनवाझ ने बेड से सटी टेबल पर रखे मोबाइल को हाथ लम्बा कर उठाया। पुलिस कमिशनर पटनायक का कॉल था। दिलनवाझ ने तुरंत ही कॉल रिसिव करते हुए कहा, ‘हल्लो सर।’ कमिशनर पटनायक ने ‘हल्लो’ की औपचारिकता के बिना ही बात शुरु कर दी, ‘अंधेरी में मयूरी माथुर नामक एक लड़की ने सुसाइड किया है और उसने सुसाइड