एक लडकी-------दो शब्द लिखने के बाद उसके हाथ रुक गए।उसे लडकी कहना सही नहीं।राजन ने एक क्षण के लिए सोचा और फिर कागज फाडकर फेेंक दिया।दूसरा कागज उठाकर लिखा।एक नवयुवतीराजन लिखते हुए फिर रूक गया।एक क्षण को सोचा फिर नव शब्द को काट दिया।युवती शब्द सही रहेगा।सोचने के बाद उसे यह शब्द भी नही जमा।उसने इस कागज को भी फाडकर फेंक दिया। एक के बाद एक कागज फाडकर वह फेेंक रहा था।किसी भी कागज पर दो तीन से ज्यादा शब्द नहीं लिख पा रहा था।अब मेज पर सिर्फ एक ही कागज बचा था।राजन ने आखिरी कागज को भी उठा