मैनेजर साहब - 2

  • 7.4k
  • 1
  • 1.8k

मैनेजर साहब नए ऑफिस मैं आये तो उनकी मुलाकात रीना नाम की कर्मचारी से हुई | समय के साथ दोनों के बीच घनिष्टता बढ़ती गयी | परन्तु किसी कारणवश विवाह नहीं हो सका | रीना ने ऑफिस के ही एक अन्य कर्मचारी से विवाह कर लिया | परन्तु मानसिक अवस्था का रीना की नौकरी पर असर दिखने लगा यहाँ तक की ऑफिस मैं मैनेजर साहब को रीना के लिए नोटिस भी जारी करना पड़ा | अब आगे : स्टाफ मैं कई लोगों को लग रहा था की मैनेजर साहब रीना को परेशान करने के लिए उसे नोटिस दे रहे