भारतका सुपरहीरो - 13

  • 7k
  • 1
  • 2.5k

13. तीसरा एलियन अटैक एक दिन हर वक्त की तरह मल्लिका और विक्रम घर जाने के लिए लेबोरेटरी से, लेबोरेटरी के जहाज में निकल चुके थे। पांच बजे के आस पास वह दोनों घर पर पहुंच गए थे, विक्रम ने ईशा को घर पर खाना खाने का मना बोल दिया था। विक्रम ईशा को कहने लगा कि माँ आज शाम को हम तीनो बाहर खाना खाने जायेंगे। शाम को तीनों होटल पर जाने के लिए निकल चुके थे, तीनो ने मुनसिटी की एक अच्छी होटल में