भारतका सुपरहीरो - 11

  • 6.5k
  • 1
  • 2.5k

11. ब्लेड गर्ल और न्यूक्लियर रिएक्टर स्ट्राइकर मल्लिका ने इतने दिनों में एलियन रोबोट के धातु के पार्टिकल में से तीन चार ब्लेड बनाई, उस ब्लेड में बीच में एक छेद था और वह तीन पंखुड़ी वाली थी। मल्लिका ने यह ब्लेड विक्रम को दिखाई, विक्रम ने मल्लिका से कहा कि इसको चला के दिखा तो पता चले। मल्लिका विक्रम को लेकर लेबोरेटरी के बाहर के खुल्ले मैदान में ले गई, मैदान में कई सारे पेड़ पौधे थे। मल्लिका ने एक ब्लेड हाथ में ली और