रात का सूरजमुखी - 8

  • 7.9k
  • 2
  • 2.5k

रात का सूरजमुखी अध्याय 8 "ड्राइवर ! कार को इस तरफ खड़ी कर दो। उस गली में कार नहीं जा पाएगी।" राघवन के कहते ही ड्राइवर ने अंबेसडर कार को गली के पास खड़ी कर दिया । राघवन और कल्पना दोनों उतरे। गली में सुबह के समय बहुत भीड़-भाड़ थी। नल के नीचे लड़कियां पानी भर रही थीं। एक लड़की से कल्पना ने पूछा-"शांता का घर कहां है?" उस लड़की के मुंह में जो पान सुपारी थी उसे थूंक कर हाथ के इशारे से बताया। "वह जो नीम के पेड़ वाला घर है वही है।" दोनों उस नीम के पेड़