रतियाकहानीसतीश सरदानापचास साल बाद कोई शहर में आये और उस शहर को वैसे का वैसा ही पाए तो उस शहर का नाम रतिया हो सकता है।रतिया हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जिले का छोटा सा कस्बा है,लेकिन रातियावासी इसे शहर कहना पसंद करते हैं।और यह बात तो हरगिज़ हरगिज़ उनको मंजूर न होगी कि कोई उनके शहर को पिछड़ा कह दे। रतिया मेरे प्राणों में ऐसे बसा है जैसे ग़ुलाब में सुवास,जैसे चंद्रमा में चाँदनी,जैसे नववधू के मन में प्रियतम पति की साँवली छवि।लो,मैं तो कविता करने लगा।असल में बचपन की मधुर स्मृतियाँ चाहे कितनी भी सामान्य क्यों न हो,हमेशा मन के