एबॉन्डेण्ड - 11 - अंतिम भाग

  • 4.3k
  • 2
  • 1.7k

एबॉन्डेण्ड - प्रदीप श्रीवास्तव भाग 11 मोबाइल लेकर युवक उसकी बैट्री निकाल रहा है। कह रहा है, ‘इसकी बैट्री निकाल कर रखता हूं। ऑन रहेगा तो वो हमारी लोकेशन पता कर लेंगे। और हम तक पहुंच जाएंगे। टीवी में सुनती ही हो, बताते हैं कि मोबाइल से लोकेशन पता कर ली और वहां तक पुलिस पहुंच गई। अब यह दोनों मोबाइल कभी ऑन ही नहीं करूंगा।’ ‘फिर कैसे काम चलेगा आगे।’ ‘देखा जाएगा। अब तो पहला काम यह करना है कि अगले स्टेशन पर ही इस बस से उतर लेना है।’ ‘क्यों?’ ‘क्योंकि इस मोबाइल से वह यहां तक की