कर्म पथ पर - 16

(2.5k)
  • 7.9k
  • 2
  • 3.6k

कर्म पथ पर Chapter 16हैमिल्टन के चंगुल से बच कर वृंदा छिपते छिपाते भुवनदा के पास पहुँची। उसे देखते ही भुवनदा रो पड़े। फिर आश्चर्य से बोले, तुम पुलिस की गिरफ्त से कैसे छूटीं ? मदन ने बताया था कि जब तुम पार्क में पहुँचीं तब पुलिस ने तुम्हें गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फिर वृंदा की दशा देखकर बोले, पहले चलकर बैठो। तुम बहुत थकी हुई लग रही हो। भुवनदा ने उसे कमरे में ले जाकर बैठाया। फिर नौकर को आवाज़ लगाई। बंसी एक