कर्म पथ पर - 15

  • 6.7k
  • 2
  • 2.6k

कर्म पथ पर Chapter 15हैमिल्टन बहुत ही सनकी और क्रूर था। जो भी उसके खिलाफ जाता था उसे बुरी तरह कुचल देता था। जब हिंद प्रभात में उसके खिलाफ रिपोर्ट छपी तो वह क्रोध से पागल हो गया। जब उसे पता चला कि उसके विरुद्ध रिपोर्ट लिखने वाली एक बाल विधवा औरत है, जिसका नाम वृंदा है तो उसने उसके किए की सजा दिलाने के लिए कमर कस ली।उसने फौरन अपने मित्र पुलिस कमिश्नर से कह कर वृंदा की गिरफ्तारी