उत्तम पुरूष

  • 6.6k
  • 1.8k

उत्तम पुरूष एक:बहुत देर से मैं यहां खड़ा हूँ।बस स्टैंड से रेलवे रोड को जोड़ने वाली एक संकरी सी गली है यह।बस स्टैंड का मुख्य प्रवेश और निकास दूसरी तरफ है लेकिन क्योंकि शहर की तरफ यह गली शॉर्टकट का काम करती है इसलिए ज्यादातर सवारियां इधर से ही आती जाती हैं।मैं किसी से मिलना चाहता हूं।बहुत जरूरी काम है,यह समझ लो जीवन-मरण का प्रश्न है।पता नहीं वह आदमी मुझसे मिलेगा या नहीं।उसका नाम बताने का यहां कोई फायदा नहीं।आप उसे जानते नहीं। उसके बारे में बात हो रही है इसलिए उसे अन्य पुरुष कह लेते हैं।सामने राजा चौहान की कैंची