मेगा 325 - 2

  • 5.1k
  • 1.7k

मेगा 325 हरीश कुमार 'अमित' (2) कुछ देर बाद शशांक और बड़े दादा जी वापिस घर पहुँचे. उनके पहुँचते ही घर का दरवाज़ा अपनेआप खुल गया. वे लोग घर के अन्दर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि मेगा 325 दीवार के सहारे खड़ा है और उसके दोनों हाथ ऊपर छत की तरफ उठे हुए हैं. मेगा 325 उनके रोबोट का नाम था, जो घर के सारे काम-काज किया करता था. दोनों हाथ ऊपर की तरफ़ उठे होने का मतलब था कि उसकी बैटरी डाउन हो गई है. बड़े दादा जी ने आगे बढ़कर जल्दी से चार्ज़र का पिन मेगा के कान