बात एक रात की - 7

(43)
  • 16.4k
  • 5
  • 8.5k

बात एक रात की Aashu Patel सी-7 वह कॉल था - आकाश महेरा की पत्‍‌नी रीना का 'आनंद ने किचन में जाकर बाऐं हाथ की नस काट ली है मैं उसे लेकर 'लाइफ लाइन' हॉस्पिटल जा रही हूँ, आप भी पहुंचिए ' घबराई आवाज में रीना ने पति आकाश से कहा घबराए आकाश वापस कार की ओर दौड़े खुद आकाश महेरा भी बुरी तरह घबराहट की गिरफ्त में थे हॉस्पिटल से घर थोड़ी ही दूरी परथा लेकिन चन्द मिनट का ये सफर भी कई घंटों का लग रहा था आकाश ने खुद को सम्भालते हुए दो-तीन नजदीकी मित्रों को फोन कर