बात एक रात की - 5

(40)
  • 24.3k
  • 2
  • 11.4k

बात एक रात की Aashu Patel सी-5 'मयूरी, आज तो तुम मुझे श्योर मेरियट में डिनर पर ले जानेवाली थी न?' काव्या पूछ रही थी 'सॉरी, ऐसा है कि आज मुझे आकस्मिक मीटिंग में जाना पड़ेगा हम और किसी दिन डिनर का रखते हैं।' जल्दी से बाहर निकलती हुई मयूरी ने कहा 'तुम्हें तो अब मेरे साथ बाहर जाने का कैसे टाइम मिलेगा? तुम्हारी उठ-बैठ तो अब अमन कपूर और दिलनवाझ खान जैसे बिग शॉट्स के साथ हो गई है!' काव्या ने ताना खींचा 'काव्या, ट्राय टु अंडरस्टेंड मी,प्लीझ ' मयूरी इस वक्त उसके साथ बहस करना नहीं चाहती थी इसलिए