बात एक रात की - 1

(113)
  • 69.4k
  • 17
  • 45.6k

बात एक रात की अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट सी - 1 'दीदी, आज मुझे पावरफुल प्रोड्यूसर-डिरेक्टर अमन कपूर को मिलने जाना है ' स्ट्र्गलिंग एक्ट्रेस मयूरी माथुर अपनी बड़ी बहन मोहिनी माथुर को कह रही थी 'धेट्स ग्रेट!' मोहिनी ने कहा 'अमन कपूर की नयी फिल्म के लिए फ्रेश फेस की तलाश जारी है कास्टिंग डाइरेक्टर रितेश चावला ने मेरा नाम सजेस्ट किया है ' मयूरी की आवाज में उत्साह था 'ऑल ध बेस्ट, माय डियर सिस ’ मोहिनी ने कहा 'प्रे फॉर मी दीदी कि मुझे यह चान्स मिल जाय ’ ‘मैं एवरी डे ईश्वर को प्रार्थना करती ही हूँ कि मेरी