दो बाल्टी पानी - 8

(13)
  • 12.5k
  • 2
  • 4.6k

कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा कि खुसफुस पुर गांव में सूचना दी जाती है कि ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण गांव में पांच दिन बिजली नहीं आएगी, जिससे सब लोग हड़बड़ा जाते हैं |अब आगे…. मिश्रा जी -" अरे नंदू… नंदू… "|नंदू - "हां पापा…" |मिश्रा जी - "अरे बेटा.. जरा कभी बाप को पानी भी दे दिया करो या सिर्फ ताने देने के लिए पैदा हुए हो" |नंदू अपनी कॉमिक्स की किताब तकिए के नीचे छुपाकर दौड़ा और मिश्रा जी के लिए पानी लाया |मिश्रा जी पानी पीकर गिलास रखते हुए- " नंदू का बात है? घर में बड़ा