परियों का पेड़ - 9

  • 7.1k
  • 2.2k

परियों का पेड़ (9) विश्वास के पथ पर राजू को विश्वास था कि यह वही रास्ता है, जिससे होकर वह रात में परियों के पेड़ तक गया था | इस रास्ते का पूरा मानचित्र उसके मस्तिष्क में अच्छी तरह अंकित हो गया था | उसे सब कुछ पूरी तरह याद था | जंगल की एक – एक पहाड़ियां, फिसलन भरी ढलानें, विशाल पेड़ों और झड़ियों से घिरी पगडंडियाँ | गहरी अँधेरी गुफा, विशालकाय हहराती हुई नदी और ऊँचाई से गिरकर बहता हुआ भयंकर झरना | अंधेरे में विचरण करते, चमकती घूरती आँखों वाले तरह – तरह के डरावने जंगली जीव