कर्म पथ पर - 6

  • 8.2k
  • 2
  • 2.3k

कर्म पथ पर Chapter 6कोर्ट रूम में उपस्थित सभी लोग श्यामलाल की तर्कशक्ति से बहुत प्रभावित थे। मानस की नोटबुक सामने लाकर उन्होंने अपना पक्ष मजबूत कर लिया था।‌ अब वह केस को पुरी तरह से अपने पक्ष में मोड़ने के लिए कमर कस चुके थे। श्यामलाल ने जज से कहा, योर लॉर्डशिप, जिस वाक्य की मैं चर्चा कर रहा था वह मानस ने लिखा है। अतः मैं मानस से ही कुछ सवाल पूँछना चाहता हूँ। इजाज़त मिलने पर श्यामलाल ने