फिर तड़प उठी मां की ममता

  • 22.9k
  • 5.2k

एक गांव में एक औरत रहती है, औरत बहुत गरीब होती है, उसका एक छोटा सा बेटा होता है, उसका नाम अभि होता है| उस औरत के बेटे के जन्म के 6 माह पहले किसी बीमारी के चलते उसके पति की मृत्यु हो जाती है| अभि अपनी मां के साथ रहता है, उसकी मां अभि को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है, क्योंकि वही उसके पति की एकमात्र धरोहर होता है| वो मेहनत और मजदूरी करके अपने बच्चे का पालन पोषण करती है, और कभी भी पिता की कमी महसूस नहीं होने देती| उसे पढ़ाती लिखाती है, ताकि