पुष्करसुबह 8 बजे" गुड मॉर्निंग विजय सर...... कैसे हैं? ""अरे भाई हम तो वैसे ही हैं जैसे रोज़ होते हैं आज जरा ज्यादा खुश हैं बस। "" सर आप अपने रिटायरमेंट पर खुश हैं....... ऐसा क्यों? "" नमन, इस शिक्षा विभाग में हमें पैंतीस साल हो गए और इतने सालों में जगह जगह भटकते रहे हैं कभी तुम्हारी आंटी और बच्चों के साथ तो कभी अकेले। उन सबको हमेशा हमसे शिकायत रही कि हमने उन्हें वक्त नहीं दिया, बच्चे तो अपनी अपनी नौकरियों में व्यस्त हैं, कम से कम उर्मी की शिकायत तो दूर होगी। " " तो चलिए सर आपकी