भारतका सुपरहीरो - 9

  • 5.9k
  • 1
  • 2.2k

9. लेबोरेटरी पर एलियन टेक अटैक कुछ महीने के बाद...... एक बार हर वक्त के जैसे ही स्कूल के बच्चे लेबोरेटरी की मुलाकात के लिए आए थे, विक्रम और मल्लिका सब बच्चों को अलग अलग चीज के बारे मे समझा रहे थे। बच्चे शांति से सुन रहे थे, लेबोरेटरी में सिर्फ मल्लिका की ही आवाज सुनाई दे रही थी। उतने में ही किसी ने लेबोरेटरी पर अटैक कर दिया, अटैक की वजह से लेबोरेटरी के कांच की दीवार में बड़ा छेद हो गया था। पूरे लेबोरेटरी के सिक्योरिटी