विवेक और 41 मिनिट - 18

  • 6.9k
  • 2
  • 2.8k

विवेक और 41 मिनिट.......... तमिल लेखक राजेश कुमार हिन्दी अनुवादक एस. भाग्यम शर्मा संपादक रितु वर्मा अध्याय 18 “ये कौन सा रोड है ” कार के काँच ऊपर चढ़े होने की वजह से गोकुलवासन पहचान न सका उसका शरीर पसीने से भीग गया गर्दन के पीछे पिस्टल दब रहा था पीछे की सीट में बैठा पुष्पवासन शराब की बदबू से गरजा “तुम्हारी उम्र और 41 मिनिट ही है पुलिस के साथ खेलना मुझे बहुत पसंद है विवेक क्राइम ब्रांच में बड़ा सुपर शेर है.......? 41 मिनिट के अंदर इस स्पॉट पर आकर तुम्हें बचाएगा क्या