स्टॉकर - 39

(16)
  • 7.5k
  • 4
  • 2.7k

स्टॉकर (39)निशांत ने शिव से कहा कि वह कार को नेशनल हाइवे के पास वाले जंगल में ले चले। वहाँ वो लोग चेतन की लाश को जंगल में फेंक देंगे। शिव का दिमाग कम नहीं कर रहा था। उसने वही किया जो निशांत कह रहा था। वह कार को लेकर नेशनल हाइवे वाले जंगल में गया। वहाँ पहुँच कर निशांत ने शिव से बाहर निकलने को कहा। पूरन सिंह भी बाहर आ गया। निशांत ने कहा कि वो लोग