स्टॉकर - 38

(18)
  • 8.5k
  • 3
  • 2.8k

स्टॉकर (38)मेघना रॉबिन से मिलती तो थी पर वह यह तय नहीं कर पाई थी कि उससे रिश्ता आगे बढ़ाना है या खत्म करना है। वह जैसा भी फायदेमंद हो वैसा करना चाहती थी। इसलिए शिव की हत्या में रॉबिन को शामिल नहीं करना चाहती थी। मेघना जानती थी कि रॉबिन यह समझता है कि अंकित शिव की हत्या करने के लिए तैयार नहीं हुआ है। उसने उसकी यह गलतफहमी दूर करने का प्रयास भी नहीं किया।शिव टंडन