स्टॉकर - 36

(20)
  • 9k
  • 2
  • 2.7k

स्टॉकर (36)चेतन पूरी तरह से मेघना के जाल में फंस चुका था। उसका उसे फायदा भी हुआ था। मेघना के कारण अब वह शिव के साथ साथ अन्य कई बड़े क्लांइट्स के पोर्टफोलियो संभालने लगा था। उसने शेरगिल स्टॉक ट्रेडर्स के नाम से एक फर्म भी खोल ली थी। चेतन से हट कर मेघना की नज़र अब अंकित पर पड़ी। वह उसे सब्ज़बाग दिखा कर अपनी तरफ आकर्षित करने लगी थी। उसने अंकित को सपना दिखाया था कि वह