स्टॉकर - 35

(16)
  • 7.7k
  • 2.8k

स्टॉकर (35)रॉबिन शहर के एक बहुत मामूली से होटल में ठहरा था। मेघना कभी ये सोंच भी नहीं सकती थी कि हमेशा मंहगे होटलों में ठहरने वाला कभी इस जगह पर रहेगा।मेघना ने दरवाज़े पर दस्तक दी तो रॉबिन ने फौरन ही दरवाज़ा खोल दिया।"आओ....मैं तुम्हारी ही राह देख रहा था।"मेघना कमरे में घुसी तो वह बहुत ही छोटा सा कमरा था। रॉबिन ने कुर्सी खींचते हुए उसे बैठने को कहा। कुर्सी पर बैठते ही मेघना