गुरु की चालाकी

  • 10.3k
  • 1
  • 2.2k

ये एक वास्तविक घटना हे? आज सुबह से ही क्लास में मस्ती हो रही थी| क्यूंकि आज सिर्फ पूरी स्कूल में 2 ही टीचर थे | तो क्लास में से कुछ लड़के स्कूल से भाग गये थे | मै भी क्लास से भाग के घर जाने वाल था | लेकिन मैने मेरे सहपाठियों के साथ खेलना फुटबॉल खेलना सही समझा फुटबॉल खेलने में इतना व्यस्त थे| कि आधी छुट्टी भी कब पूरी हो गई हमें मालूम ही नहीं पड़ा घड़ी की सुई भी 3:00 बजाने वाली थी और साथ ही हमें भूख भी जोरों की लगने लगी थी तो सोचा