विवेक और 41 मिनिट - 10

  • 7.2k
  • 3.1k

विवेक और 41 मिनिट.......... तमिल लेखक राजेश कुमार हिन्दी अनुवादक एस. भाग्यम शर्मा संपादक रितु वर्मा अध्याय 10 जगज्योति स्वामी जी का प्रवचन अभी भी चल रहा था, तभी नित्यानन्द ने विवेक और विष्णु को मुस्कुरा कर देखा “स्वामी जी 99 साल के है इसे साबित करने के लिए मैलापुर में एक साक्षी है उनका नाम नरसिम्हाचारी है उनकी उम्र 99 साल है नजर, बातें और सुनने की शक्ति सब उनकी बिल्कुल ठीक है वे और स्वामी जी छोटी उम्र में मैलापुर में जो क्रिश्चिन मिश्नरी स्कूल है वहाँ पाँचवी तक साथ-साथ पढे हैं