स्टॉकर - 30

(25)
  • 8.6k
  • 4
  • 2.7k

स्टॉकर (30)एसपी गुरुनूर के केबिन में मेघना, रॉबिन और अंकित तीनों एक साथ थे। उनसे पूँछताछ करने के लिए सब इंस्पेक्टर गीता और इंस्पेक्टर अब्राहम भी वहाँ मौजूद थे। शुरुआत एसपी गुरुनूर ने मेघना से सवाल कर की। तुम तो कह रही थी कि ना तो मेरा रॉबिन से संबंध है और ना ही अंकित से। मैं अभी भी वही कह रही हूँ। रॉबिन से मेरा संबंध शिव से शादी करने से पहले था। बाद में मैंने इससे कोई