स्टॉकर - 29

(30)
  • 8k
  • 4
  • 2.9k

स्टॉकर (29)एसपी गुरुनूर पुराने शहर के एक व्यस्त इलाके में खड़ी थी। कांस्टेबल लखन कुमार ने उसे सूचना देकर बुलाया था। मैडम वो जो उधर कोने में इमारत दिखाई पड़ रही है उसमें ऊपर जाकर गलियारे में जो आखिरी मकान है। वही उसका है। गुड जॉब लखन....आओ ज़रा उससे मिलते हैं। एसपी गुरुनूर लखन के साथ पुरानी सी दिखने वाली इमारत की तरफ बढ़ी। यह शहर का बहुत पुराना इलाका था। संकरी गलियों में कई दो तीन मंजिला इमारते