टारनेडो - kahani ek mamuli kutte se lekar super hero banane tak kee

  • 6.2k
  • 2.1k

लंदन शहर के बस स्टॉप पर खड़े लोगो के बीच एक सुनहरे रंग का छोटा सा कुत्ते का बच्चा बार-बार सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था । लेकिन आती-जाती लंबी कारो को देखकर डर के मारे कूड़े के डिब्बे के पीछे छिप जाता। अचानक बस के रुकते ही सब लोग बड़ी तेजी से उसमे चढ़ने लगे। वह भी बड़े आराम से नाचते गाते हुए बस के अंदर चढ़ गया। बस के स्टार्ट होते ही वो लुढ़क कर बगल के सीट पर बैठी महिला के पैरो से जा टकराया। वह चिल्लाकर बस के कंडेक्टर से कहती है कि