वाया मीडिया

  • 7.8k
  • 1
  • 1.7k

वाया मीडिया (उपन्यास ) गीताश्री लिखते रहे जुनूँ की हिकायात-ए-ख़ूँ-चकाँ हर-चंद इस में हाथ हमारे क़लम हुए ( मिर्ज़ा ग़ालिब ) आप हम सब अख़बार रेडियो टीवी के माध्यम से समाज की सब ख़बरों से रूबरू होते हैं ख़बरों को हम सब तक पहुंचाने के लिए एक पूरा वर्ग कार्य करता हैं और वो हैं पत्रकार इस वर्ग की अपनी समस्याएं हैं संघर्ष हैं अपनी उपलब्धियां और पीडाएं हैं एक समय था जब मीडिया में महिला पत्रकारों की संख्यां न्यूनतम थी नब्बे के दशक में महिलाओ ने भी इस क्षेत्र में दाखिल होना शुरू किया