स्टॉकर - 28

(36)
  • 8.4k
  • 3
  • 3.1k

स्टॉकर (28)सब इंस्पेक्टर गीता को अंकित की बात पर यकीन तो था पर उसने अपने और रॉबिन के बारे में जो बताया था उसे लेकर अभी भी उस पर पूरा यकीन नहीं हो पा रहा था। तुमने तो कहा था कि तुम रॉबिन घोष के बारे में इतना ही जानते हो कि वह दार्जिलिंग का कोई रईस है। यह बात भी तुम्हें चेतन ने बताई थी। पर इंस्पेक्टर अब्राहम ने पता किया था कि तुम पहले से रॉबिन को