मैनेजर साहब - 1

  • 10.9k
  • 2
  • 2.3k

रीना पिछली रात काफी देर तक बिजी रही इसीलिए सुबह उठने में थोड़ी देर हो गयी जिसके कारण आफिस के लिए तयार होने में भी कुछ देरी हो गयीहालांकि रीना की मम्मी ने नाश्ता टाइम पर बना दिया था परंतु फिर भी रीना को नाश्ता जल्दी जल्दी निबटा कर बस स्टैंड की तरफ भागते हुए जाना पड़ा जब रीना बस स्टैंड पर पहुंची तो काफी देर हो चुकी थी ऐसा नहीं था की पहली बार देर हुई हो परंतु आज नए मैनेजर साहब को आना था और रीना खडूस मैनेजर को पहले दिन ही देरी से आने का जवाब नहीं देना