मन्नत टेलर्स

  • 10.4k
  • 2.4k

किसी कहानी में अगर आपको बढ़िया कथानक, रोचक संवाद, धाराप्रवाह लेखनशैली, अपने आसपास के दिखते माहौल में रचे बसे विषय तथा खुद में रमे हरफनमौला टाइप के किरदार मिल जाएँ तो मेरे ख्याल से कुछ अच्छा पढ़ने का हमारा औचित्य पूरा हो जाता है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ जब इस बार के पुस्तक मेले में मैंने प्रज्ञा रोहिणी जी का कहानी संकलन "मन्नत टेलर्स" खरीदा। इस संग्रह की पहली कहानी "लो बजट" ही उनकी लेखनशैली की व्याख्या करने में पूरी तरह सक्षम है। ये कहानी आम मध्यमवर्गीय आदमी के शहर में उसका अपना घर होने के सपने को ले