स्टॉकर - 26

(27)
  • 8.3k
  • 3
  • 3k

स्टॉकर (26)एसपी गुरुनूर ने सूरज सिंह की तरफ देख कर कहा। गलत राह कभी सही मंज़िल पर नहीं ले जाती। देखो तुम कहाँ हो ? अब मिस्टर टंडन के कत्ल के लिए सज़ा काटोगे। मैडम सही गलत मंज़िल मैं नहीं जानता हूँ। बस इतना जानता हूँ कि इस राह पर चलने से मैंने मेरे अपनों को तो पा लिया। गलत समझ रहे हो तुम सूरज सिंह। जिन्हें तुम अपना कह रहे हो वो तुम्हारे हितैषी नहीं है। वरना