दूसरा सिरा

(4.1k)
  • 5k
  • 1
  • 1.9k

दूसरा सिरा "ये क्या हो गया सुषमा ! अभी पिछले हफ्ते तो तुझसे बात हुई थी, तू तो मुझे करवाचौथ की पूजा पर बुला रही थी और कल पता चला कि करवाचौथ के दिन ही तेरा रसोली का ऑपरेशन हो गया |"--अस्पताल के बैड पर लेटी सुषमा का हाथ अपने हाथों में ले कनक ने कहा | " हां ....अचानक ही हो गया सब कुछ ,कई दिन से हल्का हल्का दर्द तो हो रहा था , पर मैने ध्यान नहीं दिया| कल सुबह तड़के तीन बजे ऐसा भयंकर